राखी सावंत को मुंबई पुलिस ने हिरासत में लिया
राखी सावंत(Rakhi Sawant) की जिंदगी में मुश्किलें काम होने का नाम नहीं ले रहीं। राखी की शादी का मामला सुलझा ही था कि अब उन्हें मुंबई पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

बॉलीवुड अभिनेत्री और सुर्ख़ियों में रहने वाली राखी सावंत कि मुश्किलें काम होती नजर नहीं आ रहीं हैं। ताजा जानकरी के अनुसार राखी सावंत को मुंबई पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। जिसकी वजह अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा(Sharlin Chopra) हैं। बता दें कि शर्लिन ने राखी सावंत के खिलाफ मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। जिसपर एक्शन लेते हुए मुंबई पुलिस ने राखी को हिरासत में लिया है। मामले में कल ही राखी के ABA 1870/2022 को मुंबई सत्र न्यायालय ने खारिज कर दिया था.
शर्लिन ने राखी सावंत के खिलाफ क्या बयान दिया है

मामले में शर्लिन का कहना है कि उन्होंने राखी के खिलाफ मुंबई पुलिस में 9 नवंबर को कंप्लेंट दर्ज कराइ थी। जिसकी वजह ये है कि उनके और बॉलीवुड के बीच चल रहे मामले में राखी ने टिप्पणी कर दी थी। जो शर्लिन को रास नहीं आया। शर्लिन का कहना है कि उनके और साजिद खान, राज कुंद्रा के बीच चल रही लड़ाई में राखी को किसी भी तरह से बीच में पड़ने की कोई जरूरत नहीं है।
वाल्टेयर वीरैया बॉक्स ऑफिस का पाँचवा दिन : चिरंजीवी फिल्म
शर्लिन ने आगे बोलते हुए कहा है कि राखी को मीडिया के सामने और पब्लिकली मेरी इंटिमेट तस्वीरें शेयर की जो कि मेरी इमेज के बिलकुल खिलाफ था। शर्लिन ने बताया कि राखी ने उन्हें प्रॉस्टिट्यूशन में शामिल तक करार दिया है। और इस तरह के घटिया इल्जाम की वजह से मैंने मानहानि का केस फाइल किया है। शॉर्लिन के इसी केस के आधार पर राखी सावंत को गिरफ्तार किया गया है।
Also: Varisu बॉक्स ऑफिस का सातवाँ : दिन विजय ने दुनिया
