केएल राहुल और अथिया शेट्टी कि शादी तय , ये हस्तियां रहेंगी मौजूद
KL Rahul-Athiya Shetty: केएल राहुल(KL Rahul) और अथिया शेट्टी(Athiya Shetty) की शादी कि तैयारियां ज़ोरो पर हैं। शादी 23 जनवरी को होने वाली है। जिसमें बॉलीवुड की बड़ी हस्तियों के शामिल होने की उम्मीद है।

केएल राहुल और अथिया शेट्टी कि शादी तय , ये हस्तियां रहेंगी मौजूद
KL Rahul-Athiya Shetty Wedding: जानें माने क्रिकेटर स्टार केएल राहुल और बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी की शादी तय हो चुकी है। शादी इसी महीने 23 तारीख को खंडाला स्थित जश्न बंगला में होगी। अभिनेता सुनील शेट्टी ने पहले कह दिया है कि उनकी बेटी की शादी में बहुत करीबी लोग ही शामिल होंगे।
Also: राखी सावंत को मुंबई पुलिस ने हिरासत में लिया
लेकिन फैंस केएल राहुल और अथिया शेट्टी की शादी में शामिल होने वाले उन खास मेहमानों का अंदाजा लगा रहें हैं। बॉलीवुड के ख़बरी लोगों का कहना है शादी में कि शाहरूख खान, विराट कोहली और सलमान खान जैसी हस्तियां केएल राहुल और अथिया शेट्टी की शादी में शामिल हो सकती हैं।
