स्वाति मालीवाल को घसीटने वाला वीडियो फेक?

स्वाति मालीवाल(Swati Maliwal) की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी जिसमे उनको एक व्यक्ति द्वारा कार से घसीटे जाने की बात कही जा रही थी। स्वाति मालीवाल के ताजा ब्यान में उसे फेक बताया गया है।

स्वाति मालीवाल

कुछ दिन पहले स्वाति की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी जिसमें उनको एक व्यक्ति द्वारा कार से घसीटे जाने की बात कही जा रही थी। लेकिन मामले में नया मोड़ आ गया है। दिल्ली महिला आयोग(DCW) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के ताजा ब्यान में उसे फेक बताया गया है।

स्वाति मालीवाल को घसीटने वाला वीडियो फेक?

गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने स्वाति मालीवाल से छेड़छाड़ के दावों को खोखला करार देते हुए इसे मात्र एक नाटक बताया था। मामले में स्वाति मालीवाल ने BJP पर कड़ा पलटवार करते हुए BJP के नेताओं को फटकार लगाई है। ज्ञात हो कि बीजेपी के कुछ नेताओं ने कहा था कि जिस व्यक्ति पर उन्होंने आरोप लगाया है वह आम आदमी पार्टी का सदस्य है।

BJP

स्वाति मालीवाल BJP के इन्हीं बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि, ‘जिन्हें लगता है मेरे बारे में झूठी और गंदी बातें कर मुझे डरा देंगे उनको बता दूं मैंने सर पर कफन बांध इस छोटी सी जिंदगी में बहुत बड़े काम किए हैं. मुझपर कई अटैक हुए पर मैं रुकी नहीं. हर अत्याचार से मेरे अंदर की आग और बढ़ी. मेरी आवाज कोई नहीं दबा सकता जब तक जिंदा हूं लड़ती रहूंगी”.

मामला क्या था?

Also: दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को 15 मीटर

दरअसल, कुछ दिनों पहले दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष मालीवाल ने आरोप लगाया था कि रात में निरीक्षण के दौरान एक नशे में धुत व्यक्ति ने उनके साथ बदसलूकी की औऔर दिल्ली के AIIMS के बाहर कार से 10-15 मीटर तक घसीटा। स्वाति का कहना था कि गाड़ी की खिड़की में उनका हाथ फंस गया था जिसके बाद भी व्यक्ति ने कार चलाकर उन्हें घसीटा। जिसके बाद एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया था।

Digiqole ad
Avatar

Pritee

Related post