सफलता पूर्वक संपन्न होता मेगा स्वास्थ्य शिविर।

नगर परिषद बनगवां के तत्वाधान में मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन वार्ड क्रमांक 9 रानी लक्ष्मी बाई वार्ड के पार्षद मनोज चंदेल के देखरेख व नगर परिषद बनगवां के नेतृत्व में आयोजित किया गया है जो सफलता पूर्वक तक अनवरत चलता जा रहा है और खबर लिखे जाने तक सैकड़ो लाभार्थी इस निःशुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर का लाभ प्राप्त कर चुके है।

सफलता पूर्वक संपन्न होता मेगा स्वास्थ्य शिविर।

यह रही डॉक्टरों की टीम।

वार्ड क्रमांक 9 में आयोजित इस मेगा स्वास्थ्य शिविर में अपनी सेवा देने वाले डॉक्टरों की सूची में डॉक्टर विनय कुमार ओड्डाम (हड्डी रोग विशेषज्ञ), डॉक्टर मधु सौरभ सिंह धुर्वे (मधुमेह रोग विशेषज्ञ एवं जनरल फिजिशयन), डॉक्टर सुखलाल पटेल (दंत रोग विशेषज्ञ) एवं डॉक्टर सुनील कुमार (हेल्थ एक्सपर्ट) मौजूद है एवं उनके साथ नर्सिंग, फार्मेसी एवं पैथोलाजी स्टाफ की पूरी टीम अपनी सेवा प्रदान कर रही है।

सफलता पूर्वक संपन्न होता मेगा स्वास्थ्य शिविर। (डॉक्टर विनय कुमार ओड्डाम)
सफलता पूर्वक संपन्न होता मेगा स्वास्थ्य शिविर। (डॉक्टर मधु सौरभ सिंह धुर्वे)
सफलता पूर्वक संपन्न होता मेगा स्वास्थ्य शिविर। (डॉक्टर सुखलाल पटेल)
सफलता पूर्वक संपन्न होता मेगा स्वास्थ्य शिविर। (डॉक्टर सुनील कुमार)

यह रहे मौजूद।

नगर परिषद बनगवां के तत्वाधान में आयोजित इस मेगा स्वास्थ्य शिविर में सीएमओ बनगवां श्री राजेन्द्र कुशवाहा, नगर परिषद अध्यक्ष श्री यशवंत सिंह, नगर परिषद उपाध्यक्ष श्री धनन्जय सिंह (मुन्ना सिंह) समेत सभी वार्ड के पार्षद एवं पत्रकार साथियों के साथ क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

Digiqole ad

Related post