अवैध कार्यों के खिलाफ बनगवां परिषद लामबन्ध।

नगर परिषद बनगवां के नव निर्वाचित अध्यक्ष यशवंत सिंह के नेतृत्व में थाना रामनगर अंतर्गत बनगवां परिषद क्षेत्र में पल रहे अवैध कार्य; जुआं, सट्टा, शराब, अवैध पयकारी पर रोक लगाने के लिए थाना रामनगर में ज्ञापन दिया गया।

अवैध कार्यों के खिलाफ बनगवां परिषद लामबन्ध।

नगर में फल फूल रहे उक्त अवैध कार्यो के रोकथाम के लिए नगर परिषद अध्यक्ष यशवंत सिंह का कहना है कि;

हमें स्वच्छ एवं साफ सुथरी परिषद को लेकर आगे बढ़ना है जिसके लिए अवैध कार्यो के खिलाफ उन्हें रोकने के लिए हमने 7 दिनों का अल्टीमेटम थाना रामनगर में दिया है जिसकी अवधि समाप्त हो जाने के बाद अग्रिम कार्यवाही की सूचना प्रदान कि जाएगी।

ज्ञापन देने के दौरान नगर परिषद अध्यक्ष के साथ में नगर परिषद उपाध्यक्ष धनन्जय सिंह (मुन्ना सिंह) एवं उनके साथी पार्षद गण मौजूद रहे।

Digiqole ad

Related post