भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गाँधी की सुरक्षा में बड़ी चूक

भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के दौरान पंजाब के होशियारपुर में कांग्रेस सासंद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की सुरक्षा में भारी चूक हुई। जानकरी के अनुसार भारत जोड़ो यात्रा दसूहा से गुजर रही थी कि इसी दौरान एक शख्स सुरक्षा घेरा तोड़कर राहुल गांधी(Rahul Gandhi) के नजदीक पहुंच गया और रहे गले लगाने की कोशिश करने लगा।

राहुल गाँधी के साथ हुए इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियों के अनुसार राहुल गांधी सुरक्षा घेरे में चल रहे हैं कि इसी बीच एक शख्स भागता हुआ उनके पास आता है और उन्हें गले लगाने की कोशिश करता है। लेकिन तभी सुरक्षाकर्मी उसे पकड़ कर कर राहुल गाँधी से दूर कर देते हैं।

सुरक्षा एजेन्सिया भी हुई अलर्ट

Also: मुंबई: 33 वर्षीय पेंटर को 200 रुपये के नकली नोट

पुरे मामले में राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर भी सुरक्षा एजेंसियों ने हाई अलर्ट जारी किया :है। बताया जा रहा है कि सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार, भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कश्मीर में राहुल की सुरक्षा में बड़ी चूक हो सकती है। इसी वजह से सुरक्षा एजेंसी ने राहुल गाँधी कौंसलाह दी है कि वो कश्मीर में कुछ जगहों पर पैदल ना चलें। जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले भी कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की है। कांग्रेस पार्टी ने राहुल की सुरक्षा को लेकर गृह मंत्रालय को दो बार चिठ्ठी भी लिखी है। हालाँकि इसके जवाब में गृह मंत्रालय का जवाब ये था कि राहुल गाँधी द्वारा खुद कई मौकों पर सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया गया है।

Also: टच स्क्रीन लैपटॉप ढूंढ रहे हैं तो ये 4 लैपटॉप

Digiqole ad
Avatar

Pritee

Related post